पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 4 of 10 06-09-2016
बाॅडी ग्राफिक्स
कार को स्पोर्टी दिखाने के लिए ग्राफिक्स का सहारा लिया जा सकता है। कार के बोनट पर स्पोर्टस कार स्टाइल में सीधी धारियां या स्टार या स्लोगन आदि काफी सारे ग्राफिक्स लगवाए जा सकते हैं। अगर कंपनी के ग्राफिक्स महंगे पड़ते हैं तो आप बाहर से भी लगवा सकते हैं। कीमत 3000 रूपए से शुरू होती है जो साइज के हिसाब से बढ़ती जाती है।