पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 7 of 10 06-09-2016
अलाॅय व्हील
बेस वेरिएंट में नाॅरमल व्हील विद प्लास्टिक कैप आते हैं। लेकिन स्टाइलिश या ब्लैक फिनिश अलाॅय व्हील आपकी कार का लुक पूरी तरह से बदल कर रख देगा। अकेले अलाॅय व्हील आपकी पूरी कार को चैंज करने के लिए काफी है। अलाॅय 13 इंच से लेकर 18 इंच तक आते हैं जिनके दाम साइज के हिसाब से अलग-अलग होंगे। इनकी शुरूआत 22,000 रूपए से होती है जो 10 हजार या इससे ज्यादा भी हो सकती है। इतना सेकरीफाइज़ अगर कर सकते हैं तो कूल लुक के साथ रोब झाड़ने के लिए तैयार रहें।