पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 8 of 10 06-09-2016
सीट कवर
फेब्रिक कवर या टाॅवल टांगने से ज्यादा अच्छा है कि आप लैदर कवर या स्पोर्टी सीट कवर लगाए। यह आपकी पर्सनलेटी को तो सूट करेगा ही, साथ ही आपका काॅन्फिडेंस भी बढ़ाएगा। कार का नाम लिखा सीट कवर भी आजकल मार्केट में उपलब्ध है। अच्छे सीट कवर की कीमत 5000 रूपए या इससे ज्यादा हो सकती है।