पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 9 of 10 06-09-2016
स्कफ प्लेट
आपने रात के समय अपना फ्रिज खोला होगा। इसमें ब्लू कलर की लाइट दिखाई देती है जो काफी अच्छी लगती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा रात के समय कार का दरवाजा खोलते ही काॅर्नर में स्कफ प्लेट का होता है। इसमें से एक हल्की ब्लू या रेड लाइट चमकती है जिसमें कार का नाम दिखाई देगा। इसी शानदार नजारे को चाहते हैं तो आपको केवल 1000 रूपए खर्च करने होंगे।