सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें
Page 2 of 6 21-09-2016
5. शेवरले बीट
मोस्ट पाॅपुलर हैचबैक शेवरले बीट का नाम लिस्ट में नया है, इसलिए इसे आखिरी स्थान पर रखा है। हालही में हुए सेफ्टी टेस्ट में इस कार को जीरो स्टार रैंकिंग मिली है। शेवरले बीट 2 वेरिएंट में आती है लेकिन दोनों में ही एयरबैग नहीं दिया गया है। लैटिन एनसीएपी कार क्रेश टेस्ट में इस कार को जीरो स्टार मिले हैं। वहीं चेस्ट व पैसेन्जर नी प्रोटेक्शन भी काफी कमजोर बताया गया है। इसके बाद भी यह कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। बीट में 1.2 लीटर डीज़ल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है।