सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें
Page 3 of 6 21-09-2016
4. शेवरले स्पार्क
स्पार्क कंपनी की एंट्री लैवल कार है जो बीट से एक पायदान नीचे है। एक समान सेफ्टी टेस्ट में जो बीट का रिजल्ट है, वहीं स्पार्क का है। जीरो रैंकिंग के साथ यह कार जीरो प्रोटेक्शन के साथ है। स्पार्क 3 वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन एयरबैग किसी में भी नहीं। स्पार्क में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 61पीएस की पावर और 86एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है। एंट्री लैवल की यह कार देश में काफी पाॅपुलर है।