सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें
Page 4 of 6 21-09-2016
3. होंडा मोबिलियो
होंडा की एमपीवी मोबिलियो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। इस कार को भी सेफ्टी टेस्ट में 0 रैंकिंग मिली है। स्टैण्डर्ड माॅडल टेस्ट में पूरी तरह फेल रहा है और उसे 0 स्टार मिले हैं। ड्यूल एयरबैग वाले माॅडल में अडल्ट प्रोक्टशन केटेगिरी में इस कार को 3 स्टार मिले हैं जो सेफ्टी के लिहाज से काफी कम है। यह एमपीवी पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है जिसमें 1.5 लीटर इंजन लगा है। दाम 8.67 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से शुरू है।