सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें
Page 5 of 6 21-09-2016
2. रेनो क्विड
देश की सबसे पाॅपुलर कार रेनो क्विड का नाम देखकर कई पाठकों का चौकना सही है, लेकिन यह सच है। रेनो क्विड का स्टैण्डर्ड वेरिएंट बिना एयरबैग के आता है लेकिन ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में इसे ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में कार को वन स्टार रैंक मिली है। लैटिन एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में क्विड को अडल्ट प्रोडक्टशन केटेगिरी में 0, चाइल्ड प्रोटेक्शन में 2 स्टार और ड्राइवर सीट प्रोटेक्शन में 1 स्टार मिला है। रेनो क्विड में 0.8 और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। शुरूआती कीमत 2.65 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है।