कुछ ऐसी होगी Harley Davidson की पहली इलेक्ट्रिक बाइक
Page 5 of 6 02-12-2016
फीचर्स लिस्ट पर ध्यान दें तो यहां ड्यूल ट्यून थीम, डिजिटल LCD डिस्प्ले, स्पोर्टी 10 स्पाॅक अलाॅय व्हील देखने को मिलेंगे। बात करें कीमत तो फिलहाल यह काॅफिंडेंशल हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक की उत्पादन लागत 50,000 डाॅलर (करीब 34 लाख रूपए) आ रही है। पता चला है कि बैटरी की कम रेंज और ज्यादा उत्पादन लागत को देखते हुए कंपनी इस पर फिर से काम कर रही है, ताकि लागत कम हो सके और बैटरी की रेंज बढ़ सके।
Tags : Harley Davidson, Electric Bike, Cruiser Bike, Hindi News, Auto News