TORK T6X on the way, एक चार्ज में 100 किमी
Page 2 of 4 01-10-2016

T6X में एक लिथियम बैटरी लगी है जो केवल सिंगल चार्ज में 100 किमी तक का सफर तय कर पाने में सक्षम है। एक घंटे में यह बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे करीब 2 घंटे लगते हैं। इस बाइक की लाइफ 80,000 से एक लाख किमी तक आंकी गई है। इस बाइक का वजन 130 किलोग्राम है। बाइक में लगी बैटरी 27Nm का टाॅर्क जनरेट करती है, जबकि टाॅप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है।