TORK T6X on the way, एक चार्ज में 100 किमी
Page 3 of 4 01-10-2016
कंपनी के डायरेक्टर कपिल शेलके के अनुसार, अगले कुछ महीनों में इस बाइक को देश के 5 से 6 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी को ARAI सर्टिफिकेट भी जल्दी ही मिल जाएगा। पहले साल में इस बाइक के 10 हजार यूनिट तैयार की जाएंगी जबकि अगले 5 सालों में 60,000 यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें देश में फेम स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक कार, बाइक व स्कूटर पर सरकारी सब्सिडी देने का प्रावधान भी रखा गया है।