TORK T6X on the way, एक चार्ज में 100 किमी
Page 4 of 4 01-10-2016

Tork T6X को इसी साल दिसम्बर के आखिर में लाॅन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी के प्रोडक्शन पर यह निर्भर करता है। पहले फेस में इसे पुणे, बैंगलोर व दिल्ली में उतारा जाएगा। वहीं कंपनी ने पुणे में इसकी चार्जिंग के 6 सर्विस पाॅइंट भी बना दिए हैं। कीमत पर बात करें तो जब यह लाॅन्च होगी, इस इलेक्ट्रिक बाइक का दाम 1.25 लाख रूपए तक जा सकता है।
यह भी पढेंः Honda को राॅयल्टी देने के मूड में नहीं है HERO MOTOCORP