ये इलेक्ट्रिक साइकिल कुर्सी की तरह हो सकती है फोल्ड
Page 1 of 2 27-06-2016
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी अब ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी कूद चुकी है। हालही में चीनी कंपनी ने एक इवेंट के दौरान अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की है। नाम रखा गया है कीसाइकिल (Qicycle)। यह न केवल प्रदूषण फ्री है बल्कि फोल्डेबल और वजन में हल्की भी है। यानि इसे जरूरत पड़ने पर कुर्सी की तरह फोल्ड कर कहीं भी आसानी से ले जाया सकता है।
कीसाइकिल एक इलैक्ट्रिक साइकिल है जिसमें 18650 mAh पॉवर की बड़ी पैनासाॅनिक लिथियम बैटरी लगी है। इसके अलावा, 250W और 36V की इलैक्ट्रिक मोटर लगी हुर्इ है। फुल चार्ज के बाद यह बाइक 40-50 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है।
Tags : Folding Bike, QiCycle, Electric Folding, Bike Price, Xiaomi Cycle