42 साल पुरानी है यह कार, रफ्तार में Audi R8 व लैम्बोर्गिनी भी पीछे
Page 2 of 7 29-07-2016
भले ही सुनने में अजीब लगे लेकिन बैटरी से चलने वाली 42 साल पुरानी कार ताकत और फुर्ती के मामले में इन सभी कारों को पछाड़ने की ताकत रखती है। इस कार का नाम है फ्लक्स कैपेसिटर (Flux Capacitor)। यह अपने जमाने की पाॅपुलर कारों में शामिल थी। यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे एक ब्रिटिश कंपनी ने बनाया था। जो पुरानी इलेक्ट्रिक कार एनफिल्ड-8000 के प्लेटफार्म पर बनी थी। यह एक 2 सीटर कार है जो 8PS की पावर देने वाली 6 किलोवाॅट की मोटर लगी थी। कार की टाॅप स्पीड 77 किमी प्रति घंटा थी। कमाल की बात यह है कि इस माॅडल की केवल 120 कारें ही बनी थीं।
5वें पार्ट में देखें वीडियो .....