Categories:HOME > Car > Luxury Car

BMW की टेकनोलाॅजी पड़ी कार चोर पर भारी

BMW की टेकनोलाॅजी पड़ी कार चोर पर भारी

जैसे ही पुलिस कार की लोकेशन पर पहुंची और कार का शीशा खटखटा कर चोर को जगाया, उसने दूसरे दरवाज़े से भागने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चोर कार में कैद हो चुका था। पुलिस से कंफर्मेशन मिलने के बाद कंपनी ने कार को अनलॉक कर दिया। दरवाजें लाॅक होने की वजह से चोर कार से बाहर तक नहीं निकल पाया। बेचारा चोर कंपनी की लेटेस्ट टेकनोलाॅजी से अंजाम रह गया और और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab