BMW की टेकनोलाॅजी पड़ी कार चोर पर भारी
Page 4 of 5 10-12-2016
कंपनी की यह लेटेस्ट टेकनोलाॅजी थी एंटी थिफ्ट लाॅक। जिसमें अगर कार चोरी भी हो जाए तो कंपनी से संपर्क साध कार के दरवाजों को परमानेंट लाॅक कराया जा सकता है। इसके बाद कार के चारों दरवाजें लाॅक हो जाएंगे जिन्हें लाॅक तोड़कर भी खोला नहीं जा सकता। इस एडवांस टेक्नोलॉज़ी की बदौलत जहां मालिक को उसकी चोरी हुई कार वापस मिल गई वहीं पुलिस एक शातिर कार चोर को पकड़ने में सफल रही।
Tags : BMW 5 Series, Luxury Cars, Hindi News, Auto News, BMW India