Christmas Cabin के साथ मनाए यह क्रिसमस
Page 3 of 6 22-12-2016

अब आप कहेंगे कि यह कितना सच है तो इस बात का जवाब हम नहीं बल्कि 12 बार एवरेस्ट चढ़ चुके केंटन कूल (Kenton Cool) देंगे। उन्होंने इस बाॅक्स की टेस्टिंग कंपनी के कोल्ड क्लाइमेट चैंबर में की है जहां जमां देने वाली ठंड होती है। इस केबिन की आखिरी टेस्टिंग बर्फ से जमे एक खुफिया जंगली क्षेत्र में हुई है।