हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला, स्कोडा आॅक्टाविया और शेवरले क्रूज़ः किसमें है कितना दम
फीचर्स लिस्ट ...
फीचर्स लिस्ट की बात करें तो एलांट्रा में टचस्क्रीन सहित हैंडफ्री बूट ओपनर और ट्रंक ओपनर सेगमेंट में पहली बार है। टचस्क्रीन 8 इंच का है जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है। इसके अलावा ड्राइव मोड और 3.5 इंच की टीएफटी भी पहली बार है। वहीं आॅक्टाविया में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर गियरशिफ्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स शानदार हैं। कारोला में पुश बट्न स्टार्ट एक अच्छा फीचर है। यहां आॅक्टाविया सबसे सेफ कार है जिसमें 8 एयरबैग हैं, वहीं एलांट्रा में 6 एयरबैग। क्रूज़ और कोरोलो अस्टिस में क्रमशः 4 और 2 एयरबैग हैं।
निष्कर्षः निश्चित ही एलांट्रा की फीचर्स लिस्ट काफी लम्बी है लेकिन आॅक्टाविया कुछ कम नहीं है। सेगमेंट में एलांट्रा व आॅक्टाविया बाजी मारने में कामयाब हुई हैं।
आगे पढें ...