स्टाइल, पावर व कम्फर्ट का परफेक्ट काॅम्बिनेशन हैं इन कारों में
Page 3 of 6 09-11-2016
बात करें C-Class कैब्रियोलेट की तो इस लग्ज़री कार में GLC300 SUV में लगा 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 241PS की पावर और 370Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस मशीन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। पावर सप्लाई रियर व्हील ड्राइव है जबकि टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।