स्टाइल, पावर व कम्फर्ट का परफेक्ट काॅम्बिनेशन हैं इन कारों में
Page 4 of 6 09-11-2016
S-Class कैब्रियोलेट पर आएं तो यह एक दमदार और लम्बी-चैड़ी लग्ज़री कार है। पावर SUV जैसा है। यहां 4.7 लीटर का V8 इंजन देखने को मिलेगा जो 455PS की पावर और 700Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा। टाॅप स्पीड C-Class जितनी ही है। यह इंजन 4.6 सैकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर पाने में पूरी तरह सक्षम है।