Porsche ने उतारा Macan का पेट्रोल वेरिएंट, कीमत 76.16 लाख रूपए
Page 3 of 4 09-06-2016
फीचर्स पर ध्यान दें तो यह एक काॅम्पैक्ट-SUV है जिसमें 19 इंच के अलाॅय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले ओआरवीएम, ट्विन एग्जाॅस्ट, ब्लैक इंटीरियर अपोहस्ट्री, मल्टी-मटेरियल सीट, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पोर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट स्विट, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, टायर प्रेशर मोनिटर, लैन डिपार्चर वाॅर्निंग, आॅटोमैटिक रियर हैच आॅपनिंग/क्लाॅज फंक्शन आदि दिए गए हैं।
Tags : Porsche Macan, Petrol variant, Luxury Cars, New Launch, Sport Cars