Categories:HOME > Car > Luxury Car

रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …

रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …

क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में पहला नाम है पूर्तगाल नेशनल फुटबाॅल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का। इस समय रोनाल्डो रैकिंग में पहले नम्बर पर हैं। पिछले काफी सालो से अर्जेंटीना टीम के कप्तान मैसी बार्सिलोना को ही उनके समकक्ष माना जाता रहा है। नेशनल टीम के अलावा, रोनाल्डो रियर मेड्रिड क्लब फुटबाॅल से भी जुडे हुए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबाॅलर्स में रोनाल्डो का नाम पहले पायदान पर है। उनके गैराज में फेरारी 599 GTO, लेम्बोर्गिनी और रोयल राॅयस जैसी स्पोर्ट्स व लग्ज़री कारों के अलावा दुनिया की सबसे फास्ट बुगाटी वेराॅन भी है। इस सुपरकार में 8.0 लीटर का W16 इंजन लगा है जो 1500PS का पावर देता है। यह इंजन फाॅर्मूला-1 कारों में लगाया जाता है। यह एक कनवर्टिबल कार है जिसकी कीमत 12 करोड रूपए (एक्स-शेारूम, दिल्ली) के करीब है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab