रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
Page 3 of 10 28-06-2016
वेन रूनी
इग्लैंड नेशनल फुटबाॅल टीम के कप्तान और फाॅर्वड वेन रूनी प्राइवेट क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए भी खेलते हैं। रूनी एस्टन मार्टिन वैनक्विश-S स्पोर्ट्स कार है। यह एक पावरफुल कार है जिसमें 6.0 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 565bhp का पावर जनरेट करता है। कीमत 3.85 करोड रूपए (एक्स-शेारूम, मुम्बई) है। यह कार एस्टन मार्टिन की दूसरी सबसे लग्ज़री कार है। कंपनी की सबसे लग्ज़री कार वन-77 है जिसकी कीमत 25 करोड रूपए है।