रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
Page 7 of 10 28-06-2016
फ्रैंक लैंपार्ड
न्यूयाॅर्क सिटी एफसी से बतौर मिडफिल्डर खेलने वाले फ्रैंक लैंपार्ड फुटबाॅल करियर के आखिरी पडाव पर हैं। उनकी उर्म 38 साल के करीब है। उनके पास फैरारी सेगलेटी 612 एक्सट्रा आॅर्डनरी स्पोर्ट्स कार है। यह एक 2 डोर कूपे सुपरकार है जिसमें 5.7 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। फिलहाल यह कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है।