रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
Page 8 of 10 28-06-2016
मेसुट ओज़िल जर्मन नेशनल टीम के मिडफिल्डर और अरसेनल फुटबाॅल क्लब के टीम सदस्य मेसुट ओज़िल 27 साल के हैं। उनके पास फेरारी 458 कूपे स्पोर्ट्स कार है। इस कार में 4497cc का पेट्रोल इंजन लगा है। कीमत 4.8 करोड रूपए के करीब है। फिलहाल यह कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है।