रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
Page 9 of 10 28-06-2016
सैमुअल ईटो
केमरून नेशनल टीम के फाॅर्वड सैमुअल ईटो इस उर्म में भी काफी मंजे हुए फुटबाॅलर माने जाते हैं। वें 35 साल के हैं और नेशनल टीम के अलावा अन्य प्राइवेट क्लस से भी खेलते हैं। दुनिया की सबसे फास्ट कार बुगाटी वेराॅन उनके गैरेज की शोभा बढा रही है। इस सुपरकार में 8.0 लीटर का W16 इंजन लगा है जो 1500PS का पावर देता है। यह इंजन फाॅर्मूला-1 कारों में लगाया जाता है। यह एक कनवर्टिबल कार है जिसकी कीमत 12 करोड रूपए (एक्स-शेारूम, दिल्ली) के करीब है।