स्टीयरिंग को छूए बिना होती हैं पार्क ये कनवर्टिबल कारें, खींच लेगी आपका ध्यान
Page 4 of 5 02-09-2016
पोर्श बाॅक्सटर 718
फिलहाल यह कार देश में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही लाॅन्च होने वाली है। पोर्श हमेशा से अपने स्लिम लुक और स्पोर्टी डिजायन के लिए जानी जाती है। इस कार को 2 इंजन आॅप्शन में उतारा जा सकता है। इनमें एक 2.0 लीटर व दूसरा 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। देखा जाए तो इसका इंजन मर्सिडीज़ SLC43 और BMW Z4 से थोड़ा हल्का है लेकिन इसका असर कीमत पर पड़ सकता है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कंपनी इसे काफी कम दामों पर देश में उतार सकती है। शुरूआती कीमत 75 लाख से 80 लाख रूपए के बीच रहने की उम्मीद है।