आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए
Page 1 of 11 18-06-2016
Man in Blue यानि हमारी क्रिकेट टीम के खिलाडी वैसे तो काफी बिज़ी रहते हैं लेकिन उनकी लाइफ हमेशा ही लग्ज़री होती है। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिनका पहला प्यार क्रिकेट है लेकिन दूसरा .........। चिन्ता न करें, जवाब देकर ही खत्म करेंगे। इनका दूसरा प्यार है CAR। जी हां, क्रिकेट टीम के इन खिलाडियो के पास एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 20 से 25 और इससे भी ज्यादा लग्ज़री कारें हैं। अपने बिज़ी शेड्यूल के बीच एक-एक कार को ड्राइव करने की बारी कितनी बार आती होगी, यह तो ये स्टार ही जानें, लेकिन किस स्टार के पास कौनसी लग्ज़री कार है, यह हम आपको बता सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौनसा स्टार किस लग्ज़री कार का दिवाना है ....