इस 8 लाख की कार में मिलेंगे 5 करोड़ की कार वाले फीचर्स
Page 2 of 5 17-12-2016
खबरों के मुताबिक यह हैचबैक पोलो का SUV वर्जन होगी। खास बात यह है कि यह एक कन्वर्टेबल एसयूवी होगी। शुरूआती कीमत वाली कार को हार्ड टाॅप और टाॅप माॅडल को कन्वर्टेबल आॅप्शन के रूप में उतारा जाएगा। अब तक कन्वर्टेबल रूफ का आॅप्शन केवल लग्ज़री कारों में ही दिया जाता रहा है जिनकी कीमत 5 से 10 करोड़ रूपए के बीच होती है। वैसे तो इसे पेट्रोल व डीज़ल आॅप्शन में उतारा जाएगा लेकिन हाईब्रिड वर्जन भी आने की उम्मीद है। इस कार का नाम टी क्राॅस ब्रिजे भी हो सकता है।