इस 8 लाख की कार में मिलेंगे 5 करोड़ की कार वाले फीचर्स
Page 3 of 5 17-12-2016
चर्चा है कि पोलो एसयूवी को कई सारे इंजन आॅप्शन में उतारा जाने वाला है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.0 लीटर का इंजन लगा होगा जो 108bhp का पावर और 175Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। डीज़ल माॅडल में 3 आॅप्शन हो सकते हैं। यह विकल्प 1.2 लीटर, 1.5 लीटर और 1.6 लीटर इंजन के साथ आ सकते हैं। माना जा रहा है कि ये इंजन विकल्प उतना ही पावर जनरेट करेंगे जितना पेट्रोल इंजन करता है। मैनुअल गियरबाॅक्स के अलावा 7 स्पीड डीएसजी (DSG) आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन यहां देखने को मिलेगा।