इस 8 लाख की कार में मिलेंगे 5 करोड़ की कार वाले फीचर्स
Page 4 of 5 17-12-2016
हम आपको बता दें कि फाॅक्सवैगन इस कार को मारूति विटारा ब्रेजा की तर्ज पर तैयार कर रही है। इस कार का कीमत में मुकाबला जिस कार से होगा, वह ब्रेजा ही है। लेकिन इंडियन कस्टमर्स की पहली पसंद कन्वर्टेबल ही होगी। इस कार की टाॅप स्पीड 188 किमी प्रति घंटा होगा जबकि माइलेज 17 से 23 किमी प्रति लीटर होगी। 2WD व AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप भी आॅप्शनल होगा।