Categories:HOME > Bike > Scooter

अब पुणे में भी चलेंगे सीएनजी स्कूटर

अब पुणे में भी चलेंगे सीएनजी स्कूटर

आपको बात दें कि सीएनजी किट से स्कूटर चलाने वाला पुणे देश का दूसरा शहर है। इससे पहले इसी साल राजधानी दिल्ली में भी यह प्रयोग किया जा चुका है। भारत सरकार ने हवा बदलो के नाम से इस प्रोग्राम को लाॅन्च किया था। इन 5 स्कूटर्स को डोमिनोज पिज्जा बाॅय को पिज्जा डिलिवरी के लिए दिया गया था। सीएनजी किट वाला स्कूटर पेट्रोल व डीज़ल के मुकाबले 20 प्रतिशत कार्बन और 75 प्रतिशत हाइड्रोकार्बन कम फैलाता है। इस मौके पर बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर होंडा एक्टिवा 3G के 5 स्कूटर को गैस किट के साथ उतारा गया। इसी के साथ-साथ एमएनजीएल ने पेट्रोल पंप पर ही सीएनजी रिफलिंग पाॅइंट भी लाॅन्च किया।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab