अब पुणे में भी चलेंगे सीएनजी स्कूटर
Page 3 of 4 26-11-2016
कंपनी ने एक आॅफिशियल स्टेटमेंट में बताया है कि इस किट को 6 से 7 सालों में तैयार किया गया है। यह किट सुरक्षा के सभी मापदंडों को पूरा करता है। प्रत्येक किट में 2 किलो सीएनजी गैस भरी जा सकती है। माइलेज 60 किमी प्रति केजी का है जो काफी बेहतर है। इस किट की खास बात यह है कि स्कूटर में किट लगवाने के बाद भी स्कूटर को पेट्रोल से चलाया जा सकता है।
Tags : Honda Activa, CNG Scooter, ARAI, Pune, Hindi News, Auto News