Honda को राॅयल्टी देने के मूड में नहीं है HERO MOTOCORP
Page 2 of 6 30-09-2016

ऐसा कुछ इसलिए भी है कि हीरो मोटोकाॅर्प देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है और देसी कंपनी होने की वजह से ग्राहकों का भरोसा इस कंपनी पर सबसे ज्यादा है। आज कंपनी की सेल 5 लाख व्हीकल प्रतिवर्ष और इससे ज्यादा ही है। हालांकि दूसरे नम्बर पर होंडा ही है लेकिन उसकी सेल हीरो मोटोकाॅर्प के मुकाबले आधी भी नहीं है। ऐसे में कंपनी राॅयल्टी देती है तो प्रोफिट मार्जीन काफी कम हो जाता है और कंपनी यह बात अच्छी तरह से जानती है।