बेहतर सवारी साबित हो रहा है स्कूटर रिक्शा
Page 2 of 7 17-12-2016
मेहनत है कम, समय भी बचेगा पहले साइकिल की तरह दिखने वाले इस ठेली रिक्शा को पैडल मारकर खींचा जाता था। अभी भी इस तरह के लाॅडिंग रिक्शा मार्केट में दिख जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने फ्रंट में साइकिल स्टाइल हटवा स्कूटर मशीन से इसे अपडेट करवा लिया। अब यह पेट्रोल से चलता है। इससे पैडल मारने की जरूरत नहीं होती, समय भी बचता है। हालांकि यह उतना पावर खींच पाने में असक्षम है जितना कि बोलेरो या कोई अन्य पिकअप, लेकिन यह स्कूटर रिक्शा करीबन 40 का माइलेज देता है जो बोलेरो (13 किमी प्रति लीटर) से कहीं ज्यादा है।
Tags : Scooter, Jugad rickshaw, Pickup, Loading Pickup, Hindi News, Auto News