Categories:HOME > Bike > Scooter

बेहतर सवारी साबित हो रहा है स्कूटर रिक्शा

बेहतर सवारी साबित हो रहा है स्कूटर रिक्शा

मेंटिनेंस फ्री वाहन इस लोडिंग वाहन में स्कूटर की पावर मशीन या कहें इंजन नीचे की ओर फिक्स किया जाता है। पीछे का पूरा हिस्सा लकड़ी और लोहे का बना होता है। तो न सर्विस कराने का झंझट और न ही मेंटिनेंस का। छोटी गलियों में भी यह स्कूटर रिक्शा आसानी से निकल जाता है। हल्के सामान जैसे ईंट, बजरी, टेंट का सामान या सवारी सहित कई जगह इस स्कूटर रिक्शा को अपनाया जा रहा है। इसे तैयार करने का खर्चा भी 5 से 8 हजार रूपए का ही आता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab