क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी
Page 2 of 8 20-08-2016
API देश में पहला स्कूटर आजादी के 2 साल बाद यानि साल 1949 में आया। श्रेय जाता है आॅटोमोबाइल प्रोडक्शन आॅफ इंडिया (API) को। यह मुम्बई की ब्रिटिश कंपनी रूट्स गु्रप थी जिसे बाद में चेन्नई की एमएसी ग्रुप ने खरीद ली, जिसके आॅनर थे एम.ए. चिदमबरम। इस कंपनी का पहला स्कूटर था लेम्ब्रेटा। यह स्कूटर साइकिल जैसा नज़र आता था जिसके साइकिल की तरह चैन भी हुआ करती थी। टायर व हैंडल भी साइकिल जैसा ही था।
Tags : Scooter, API, Lambretta, Laxmi, Lamby, Lamby Polo, BAJAJ Auto, Vespa, LML, Bajaj Scooter, Bajaj Super, Bajaj Priya, Bajaj Chetak