क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी
Page 3 of 8 20-08-2016
लेम्ब्रेटा D, LD लेम्ब्रेटा के बाद में कंपनी ने 48 और उसके बाद 48cc की मोपेड भी उतारी। इस मोपेड का ब्रांड नाम लक्ष्मी रखा गया। इसके बाद इनसे थोड़ा एडवांस D व LD को भी देश में उतारा गया। इनका रूप, रंग व लुक पिछले स्कूटर की तुलना में बिकलुक अलग था लेकिन थोड़ा बहुत आज के स्कूटर के जैसा ही था। इसका फ्रंट, टायर व सीट बिलकुल अलग थे। खास बात यह थी कि इसके पीछे की ओर स्पेयर व्हील भी फिक्स किया जाता था जो एक नया प्रयोग था।
Tags : Scooter, API, Lambretta, Laxmi, Lamby, Lamby Polo, BAJAJ Auto, Vespa, LML, Bajaj Scooter, Bajaj Super, Bajaj Priya, Bajaj Chetak