AUTO EXPO 2025: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने पेश किए दो नए EV स्कूटर
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो
2025 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो जेड और इब्लू फियो डीएक्स को
लॉन्च किया। कंपनी का मकसद पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा बचाने वाले और टिकाऊ
वाहन बनाना है।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के ये नए वाहन ग्राहकों
की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इब्लू फियो जेड शहर में छोटी दूरी की
यात्रा के लिए है। यह एक लो-स्पीड स्कूटर है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए
अच्छा है। इब्लू फियो डीएक्स ज्यादा पावरफुल है और एक बार चार्ज करने पर
150 किलोमीटर तक चलता है।
इब्लू फियो डीएक्स की खासियत
आपको
बता दें कि इब्लू फियो डीएक्स एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें
5.0 kW का इलेक्ट्रिक मोटर है और यह 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता
है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर
150 किमी तक चल सकता है। यह स्कूटर 11 डिग्री की ढलान चढ़ सकता है और इसमें
तीन ड्राइविंग मोड्स (इकोनॉमी, नॉर्मल, पावर) हैं। इसमें 7 इंच की टीएफटी
स्क्रीन है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकती है। स्कूटर में 28 लीटर का बूट
स्पेस है और इसकी 4.2 kW की बैटरी को 60V 20 Amp के होम चार्जर से महज 3.5
घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
इब्लू फियो जेड की खासियत
इब्लू
फियो जेड भारतीय परिवारों के लिए बनाया गया एक भरोसेमंद ई-स्कूटर है।
इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस है। स्कूटर में डुअल एलईडी लाइटिंग और 48
वोल्ट/30 Ah की रिमूवेबल एलएफपी बैटरी है। यह बैटरी आसानी से निकालकर घर
में चार्ज की जा सकती है। एक बार चार्ज करने पर स्कूटर 80 किलोमीटर तक चल
सकता है। इब्लू फियो जेड पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर और बैटरी पर 5 साल
या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलती है।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स
के डायरेक्टर और सीईओ हैदर खान ने कहा कि इन नए वाहनों की पेशकश भारत में
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी का लक्ष्य भारतीय
बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को नई पहचान देना और इन्हें ज्यादा लोकप्रिय
बनाना है। आपको बता दें कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के पूरे भारत में 83
डीलरशिप हैं और कंपनी 2025 की अगली तिमाही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
लॉन्च करने वाली है। गोदावरी के इन वाहनों में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग,
एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और मजबूत बॉडी जैसे खास फीचर्स हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...