Dominar 400 का नया टीज़र जारी, कर सकेंगे टेस्ट राइड
Page 3 of 4 03-12-2016

इस बाइक से इंस्पायर्ड है डाॅमिनर 400
डाॅमिनर का डिजाइन डुकाटी डायवल मोटरसाइकिल से पूरी तरह इंस्पायर्ड है। डाॅमिनर 400 के फ्यूल टैंक के ऊपर डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। ठीक ऐसा ही डिजाइन डुकाटी डायवल का भी है। काफी सारे एलिमेंट भी डायवल से मिलते-जुलते हैं। साइड पैनल, एग्जाॅस्ट और रियर पार्ट भी कुछ ऐसे ही हैं। बताया जाता है कि इस बाइक को केवल लड़कियों की टीम ने तैयार किया है।
Tags : Bajaj Auto, Bajaj Dominar 400, CS400, Superbike, Hindi News, Auto News