ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र
Page 5 of 6 25-06-2016
सुजु़की GSX-S1000
सुजु़की की बाइक्स देश में काफी पाॅपुलर हैं। इनमें सुजु़की की पर युवाओं की खास दिलचस्पी है। इस बाइक में 999cc का इंजन लगा है जो 144bhp पावर के साथ 105.75Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। फ्यूल टैंक 17 लीटर का है, जबकि माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है। टाॅप स्पीड 241.5 किमी प्रति घंटा के करीब है।
कीमत: 12.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई)