इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत
Page 4 of 8 27-07-2016
भारत में पहली बार उतारी गई इस कार की एक और खास बात है इसका स्टीयरिंग व्हील। अब आप कहेंगे कि स्टीयरिंग व्हील तो सभी का एक जैसा ही होता है, उसमें क्या खास है। दरअसल अब तक मस्टैंग की 6 जनरेशन आ चुकी हैं। देश में छठीं जनरेशन माॅडल लाॅन्च हुआ है। यह कार राइट हैंड ड्राइव (दाई ओर स्टीयरिंग, भारत में राइड हैंड ड्राइव वाली कारें ही चलती हैं।) स्टीयरिंग व्हील के साथ है, जबकि 52 साल के इतिहास में यह अभी तक लेफ्ट हैंड ड्राइव सेटअप के साथ ही आती रही है।
Tags : Ford Mustang GT, Ford Mustang, Iconic car, Sports Car, Poni Car, Ford India, Mustang, Engine, Speed, Petrol