कैसे एक ट्रैक्टर बनाने वाले ने बना दी Lamborghini Super car, जानें पूरी कहानी
Page 2 of 6 10-11-2016
ट्रैक्टर बनाने से शुरूआत
इटली के मशहूर बिजनेसमैन Ferrucio Lamborghini (फेरुचियो लेम्बोर्गिनी) का जन्म 28 अप्रैल, 1916 को हुआ था। विश्वयुद्ध-2 (1945) के बाद, उन्होंने एक छोटी सी कंपनी बनायी, जो सेना के अतिरिक्त वाहनों को ढोने के लिए ट्रेक्टरों का निर्माण करती थी। इसके बाद वे एयरकंडीशन (AC) और हीटिंग सिस्टम बनाने में जुट गए। ये दोनों बिजनेस बहुत अधिक कामयाब हुए, और इन्होंने फेरुचियो को एक बहुत ही अमीर व्यक्ति बना दिया। इस दौरान उन्होंने कई सुपरकार और लग्ज़री कारों को अपने गैरेज में खड़ा किया। इनमें फेरारी 250GT भी शामिल थी।