Categories:HOME > Car > Sports Car

John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

इस कार के नाम से आप अनजान नहीं हैं। यह कार है निसान की नई सुपरकार GT-R (Nissan GT-R), जो अगले महीने लाॅन्च होने वाली है। कंपनी ने काफी पहले ही 25 लाख रूपए के अमाउंट से कार की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। अनुमानित कीमत 2 करोड़ रूपए के आसपास होगी। आपको बात दें कि जाॅन खुद निसान GT-R और एक्स-ट्रायल के ब्रांड एम्बेसडर हैं। फरवरी, 2016 में हुए दिल्ली आॅटो एक्सपो में जाॅन ने ही GT-R को रिवेल किया था। ऐसे में जाॅन का इस कार के लिए लगाव वाजिब है।
एक मैगजीन के अनुसार, जाॅन ने इस कार की खरीद के लिए रिकवेस्ट दे दी है। इसके अलावा, अपने घर पर एक एयर कंडीशन गैरेज भी इस कार के लिए तैयार करवा रहे हैं, ताकि इस खास कार की खास केयर की जा सके।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab