केवल 10 लोग ही खरीद पाएंगे फेरारी की यह शानदार कार
Page 3 of 4 24-12-2016
फ्रंट विंडशील्ड स्लोपिंग डिजायन की है, जो बिना फ्रेम वाले विंडो ग्लास से अच्छी तरह मिल जाती है। इस वजह से केबिन से हैलमेट वायज़र जैसा अहसास मिलता है। पीछे की तरफ इंजन के ऊपर ट्रांसपेरेंट पॉलीकार्बोनेट कवर लगा है। टेललैंप्स का डिजायन F430 जैसा लगता है। टेलपाइप थोड़ा सा बाहर निकले हुए हैं। यह जेट इंजन के पाइप सा अहसास देते हैं, इन पर गन बैरल वाली फिनिशिंग दी गई है। साइड में 20 इंच के बड़े अलॉय नए डिजायन में दिए गए हैं। कार का केबिन जाना पहचाना लगता है। हालांकि यहां आपको स्पोर्ट्स सीटें मिलेंगी। कार्बन फाइबर से बने टेरगा हार्ड टॉप को बंद भी किया जा सकता है और खुलने पर यह सीटों के पीछे सेट हो जाता है।
Tags : Ferrari J50, Ferrari, Sports Car, Hindi News, Auto News