Bike Special: 50-60 हजार रूपए के अंदर वाली बाइक-पार्ट II
Page 3 of 7 17-10-2016

11. हीरो स्प्लैंडर आईस्मार्ट-110 (Hero Splendor iSmart-110)
यह स्प्लैंडर आईस्मार्ट का अधिक पावरफुल वर्जन है। इस मोटरसाइकिल में 110cc का इंजन लगा है। आई3एस और एएचओ दोनों टेकनोलाॅजी यहां भी मिलेंगी। बाइक का पावर ज्यादा है लेकिन रेग्युलर आईस्मार्ट से माइलेज काफी कम है। फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो अलाॅय व्हील और सेल्फ स्टार्ट के साथ है। यह बाइक भी पहले की तरह डयूल कलर स्कीम में उपलब्ध है।
इंजन - 109.15cc ओएचसी, एयरकूल्ड
पावर - 8.9cc
टाॅप स्पीड - 87 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज - 90 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत - 58,739 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)