Categories:HOME > Bike > Standard Bike

सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत

सस्ती है और क्वालिटी भी, 40 हजार से भी कम है कीमत

4. होंडा नवी (Honda Navi)
कुछ अलग दिखाने की चाहत रखने वालो के लिए होंडा (Honda) की यह नई बाइक है। इसमें सामान्य मोटरसाइकिल की तरह इंजन आगे की ओर न होकर बीच में दिया गया है। इंजन को क्लेडिंग के जरिए पैक किया गया है। कम हाईट वालो के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। यह बाइक 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। अगर आपको भी बाइक की भीड़ में कुछ अलग दिखना है और होंडा नवी आपके लिए ही है।

इंजन : 109.19cc, 4 स्ट्रोक, SI
पावर : 7.94 bhp
टाॅर्क : 8.96Nm
माइलेज : 82.9 किमी प्रति लीटर (ARAI के अनुसार)
कीमत : 39,500 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab