कुछ ऐसी होगी नई HERO DAWN, पावर भी ज्यादा और स्टाइल भी
Page 3 of 6 21-11-2016
इस प्रिमियम मोटरसाइकिल को अफ्रिकन मार्केट के हिसाब से डिजाइन किया गया है। वैसे भी 125cc केटेगिरी में कंपनी की केवल एक ही सुपर स्प्लैंडर मौजूद है। ऐसे में डाॅन 125 कंपनी की बाजार में पकड़ को और भी मजबूत करेगा। नए लुक वाली इस बाइक को इटली में चल रहे मिलन मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया है, जहां एक इवेंट में हीरो मोटोकाॅर्प के चेयरमैन, मेनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्सीक्यूटिव पवन मूंजल ने इस बाइक को डिस्प्ले किया है।