कुछ ऐसी होगी नई HERO DAWN, पावर भी ज्यादा और स्टाइल भी
Page 4 of 6 21-11-2016
इस बाइक के बदलावों पर नज़र डाले तो डाॅन 125 के फ्यूल टैंक, बाॅडी पैनल और अलाॅय व्हील सुपर स्प्लैंडर जैसे दिखाई देते हैं, जो देश में बेची जा रही है। बड़ा गोल शेप हैडलैंप, क्रोम काॅर्नर व मेटेलिक फ्रंट फेन्डर भी यहां देखने को मिलेंगे। पीछे की ओर लगे कैरियर और फुटरेस्ट की साइज भी बढ़ाई गई है।