कुछ ऐसी होगी नई HERO DAWN, पावर भी ज्यादा और स्टाइल भी
Page 5 of 6 21-11-2016
-05.jpg)
नई हीरो डाॅन 125 में 124.7cc का एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यही इंजन सुपर स्प्लैंडर में भी लगा है। यह इंजन 9.13PS की पावर के साथ 10.35Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। सबसे खास बात यह है कि हीरो मोटोकाॅर्प की लेटेस्ट टेकनोलाॅजी i3S यहां देखने को नहीं मिलेगी। शायद कोस्ट कटिंग को देखते हुए फंक्शन से इस बाइक को अलग रखा गया है।